Pm Shri Yojana 2024: अब पंजाब में भी लागू होगी पीएम श्री योजना, जबकि पहले खुद किया था मना 

Letest Update Join Now
join Telegram Group Join Now

Pm Shri Yojana 2024: पीएम श्री योजना के अंतर्गत देश भर से 14,500 प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जाना है। जिसमे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट क्लास चैती सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। 

2022 में शुरू हुई पीएम श्री योजना में अभी तक 10,077 स्कूल जुड़ चुके हैं। जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा संचालित 599 नवोदय विद्यालय और 839 केंद्रीय विद्यालय है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों की संख्या 8,639 है। जिसके लिए सरकार ने अगले पांच सालों के लिए 27,000 करोड रुपए से अधिक का बजट आमंत्रित किया है। 

पंजाब ने मना करने के बाद स्वीकारा पीएम श्रीं योजना

पीएम श्री योजना को 2022 में शुरू किया गया था। तब भाजपा शासित राज्यों की सरकारों में इस योजना को तत्काल रूप से लागू कर दिया गया, जबकि केरल,तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और पंजाब ने पीएम श्री योजना के लिए रुचि नहीं दिखाए थे। लेकिन दिल्ली, पश्चिम बंगाल और पंजाब ने तो इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से ही इनकार कर दिया था। 

केंद्र सरकार ने पिछले वित्त वर्ष की दो तिमाहियों का फंड रोक दिया इसके बाद पंजाब सरकार ने खुद आगे बढ़कर इस योजना के लिए हामी भरी है। तो वहीं केरल और तमिलनाडु भी पीएमसी योजना में अपना रुझान दिखाया है। 

पीएम श्री योजना का लक्ष्य 

केंद्र सरकार देश की सरकारी विद्यालय में शिक्षा के उच्च मानक स्थापित करना चाहती है, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ वर्तमान समय के अनुसार बच्चों का बौद्धिक विकास संभव हो सके। गांव या कस्बा में रहने वाले विद्यार्थी मौजूदा शिक्षा पद्धति 2020 के हिसाब से पढ़ें और उसके अनुसार आगे बढ़ाएं। 

पीएम श्री योजना का लाभ 

  • योजना के तहत सैनिक विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षा को और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा।
  • जिसमें 14,500 से अधिक आदर्श विद्यालयों को तैयार किया जाएगा। जहां छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण रहन सहन और विकास संभव हो सके।
  • इन विद्यालयो में शिक्षा के साथ रोजगारपरक और कौशल विकास को वरीयता दी जाएगी। 
  • प्राथमिक स्तर से लेकर कक्षा 12वीं तक बच्चों की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और उपयुक्त सुविधा प्रणालियों द्वारा विकसित किए जाने का प्रयास होगा।
  • इस योजना की निगरानी के लिए जिले के अनेक अधिकारी सभी विद्यालयों के नियमित दौरे पर रहेंगे। 
  • बच्चों को उच्च कोटि के शिक्षा के साथ बेहतर माहौल मिलेगा। 

पीएम श्री योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 

  • पीएमसी योजना से जुड़ने के लिए स्कूलों को योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट प्रतिवर्ष 3 महीने के लिए स्कूल पंजीकरण के लिए उपलब्ध रहेगी। 
  • तब विद्यालय अपना आवेदन वेबसाइट पर करें। 
  • आवेदन प्राप्त होने के बाद सरकारी अधिकारी इन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। 
  • इसके बाद सभी तथ्यों को जांचते हुए अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। 
  • योजना में चयनित होने के बाद कोई स्कूल पीएम श्री योजना के तहत एक आदर्श विद्यालय बन सकेगा।

Leave a Comment