PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना के तहत बनवाए अपना घर, लेकिन ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहकर

Letest Update Join Now
join Telegram Group Join Now

PM Awas Yojana Online Registration: केंद्रीय सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बेघर या कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। जो अब तक की बेहतरीन योजना है, लेकिन इसी दरम्यान जोधपुर में 16 अपात्र लोगों ने भी पीएम आवास योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त कर ली थी। 

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत जोधपुर के आगोलाई क्षेत्र में कुल 248 घर बने थे। जिसका सत्यापन टीम ने किया था,  लेकिन उनमें से 16 लोग अपात्र निकले। जिसे सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है। इस तरह की घटनाएं कहीं-कहीं दिख रही है। जो सीधे – साधे लोगों से पीएम आवास योजना दिलवाने के नाम पर हजारों- हजार रुपए की वसूली कर लेते हैं।

पीएम आवास योजना का उद्देश्य 

केंद्र सरकार गरीब एवं कम आय वर्ग के लोगों को पक्के मकान देने के लिए 2.50 लाख रुपए की आर्थिक मदद करती है। जो अभी भी झुग्गी – झोपड़ी या कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर है। इस योजना की सभी किस्तें लाभार्थियों को उनके बैंक अकाउंट में एक समय अंतराल के बाद मिलती रहती है। जिससे वह अपना घर आसानी से बनवा पाता है।

पीएम आवास योजना का लाभ

  • इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 2.50 लाख मिलते हैं। 
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। 
  • लाभार्थी से कोई बिचौलिया पैसे नहीं ले सकता।
  • अगर कोई योजना के तहत लोन भी प्राप्त करना चाहता हैं, तो उसको न्यूनतम ब्याज दर पर पैसा मिल जाता है। 

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक का पक्का मकान नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक स्वयं या परिवार का अन्य सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। 
  • आपकी सालाना कमाई 3 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए। 

पीएम आवास योजना हेतु मुख्य दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पैन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर सिटीजन एसेसमेंट का एक लिंक होगा जिस पर क्लिक करें। 
  • अब पीएम आवास अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारी को दर्ज करते हुए दस्तावेजों को अपलोड करें। 
  • अंत मे सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 

आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य लें। जिससे आवेदन की स्थिति भविष्य में पता की जा सके। इस प्रकार आपका आवेदन पीएम आवास योजना में सफलता पूर्वक जमा हो जाएगा।

धोखेबाजों से रहें सावधान 

पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए धोखेबाजों के चंगुल में न फंसे, और न उनकी बातों में ही आएं। क्योंकि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि इस योजना के तहत लाभार्थियों को राशि सीधे उनके बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है

Leave a Comment