Namo Saraswati Yojana 2024: बालिकाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से गुजरात सरकार नमो सरस्वती योजना को लेकर आई है। जिसके तहत लाभार्थी बच्चियों को ₹25000 की स्कॉलरशिप हर साल उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन इस योजना का लाभ केवल विज्ञान संकाय से अध्ययन कर रही बालिकाएं ही ले सकेंगी।
अगर आप भी इस योजना में आवेदन कर नमो सरस्वती योजना में आवेदन करना चाहती है, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें –
नमो सरस्वती योजना क्या है?
गुजरात के वित्त मंत्री कनु भाई ने बालिकाओं की शिक्षा को उच्च शिक्षा की तरफ बढ़ाने के लिए इसी वर्ष बजट पेश करते हुए इस योजना को लांच किया था। जिससे बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित होगी। सरकार ने योजना के लिए ढाई सौ करोड रुपए का बजट आवंटित किया है।
योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्गीय बालिकाओं को स्कॉलरशिप के रूप में ₹25000 प्रतिवर्ष आर्थिक मदद के तौर पर दी जाएगी। जिससे विज्ञान संकाय से पढ़ रही बालिकाएं अपनी शिक्षा के साथ नई बालिकाओं में भी विज्ञान संकाय से पढ़ने हेतु प्रेरित कर सकेंगी। जिससे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बालिकाएं अपना भविष्य बेहतर बनाने के साथ देश के विकास में भी हाथ बटाएं।
नमो सरस्वती योजना 2024 का उद्देश्य
इस योजना को गरीब और आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों की बालिकाओं की उच्च शिक्षा में सहायता के लिए लॉन्च किया गया है, हालांकि बालिकाएं विज्ञान संकाय से अध्यनरत हो।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने साथ देश की प्रगति में भी सहयोगी साबित होंगी। इस योजना के तहत इन बालिकाओं को प्रतिवर्ष 25000 रुपए की आर्थिक मदद प्रोत्साहन के तौर पर की जाएगी। जिससे बालिकाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर दूसरों को प्रेरणा दे सकेंगी।
नमो सरस्वती योजना गुजरात के लाभ
- बालिकाओं में शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए योजना का संचालन हो रहा है।
- इस योजना का लाभ विज्ञान संकाय से 11वीं और 12वीं में अध्यनरत बालिकाओं को मिलेगा।
- गरीब बालिकाओं को प्रतिवर्ष 15 से 25 हजार रुपए शिक्षा के लिए मिलेंगे।
- योजना से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
- योजना के लिए 250 करोड़ का बजट रखा गया है।
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बालिकाएं आगे बढ़ सकेंगी ।
गुजरात नमो सरस्वती योजना की पात्रता
- आवेदन करने वाली बालिकाएं गुजरात की मूल निवासी हों।
- विज्ञान संख्या से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रही हों।
- छात्र के परिवार की वार्षिक ₹200000 से कम हो।
- निजी या सरकारी विद्यालय में अध्यनरत बालिकाएं इस योजना की लाभार्थी बन सकती है।
- योजना का लाभ छात्र के दसवीं में 50% अंक से ऊपर आने पर ही मिलेगा।
गुजरात नमो योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- 10वीं का अंकपत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
नमो सरस्वती योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- होम पेज पर नमो सरस्वती योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारी को दर्ज करें।
- साथ में सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन योजना में जमा हो जाता है।
आवेदन प्रक्रिया के सफल हो जाने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य लें, जिससे भविष्य में आवेदन की स्थिति जांची जा सके।