LIC Jeevan Pragati Plan: 200 रुपए जमा करें और पाएं 28 लाख रुपए, पाएं यहाँ पूरी जानकारी

Letest Update Join Now
join Telegram Group Join Now

LIC Jeevan Pragati Plan: यदि आप भी थोड़े-थोड़े पैसे निवेश करके अच्छा खासा राशि तैयार करना चाहते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप प्रतिदिन ₹200 निवेश करके मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं। इस एलआईसी की स्कीम को 12 साल से लेकर 45 साल के व्यक्ति के लिए निवेश किया जा सकता है। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एलआईसी एक सरकारी संस्था है, जिसमें निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित है। आप एलआईसी  की जीवन प्रगति प्लान में पैसे को निवेश कर एक मोटी रकम तैयार कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल आप बच्चों की शादी, शिक्षा या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कर सकते हैं। तो  आइये एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

LIC Jeevan Pragati Plan क्या है? 

भारतीय जीवन बीमा निगम जिसे आम तौर पर एलआईसी भी कहा जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको जीवन प्रगति प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आप प्रतिदिन के हिसाब से ₹200 निवेश करके 28 लाख रुपए मैच्योरिटी के समय प्राप्त कर सकते हैं। मतलब की ₹200 का निवेश आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके लिए एक अच्छी खासी रकम बनकर तैयार हो जाएगी। 

एलआईसी के इस प्लान में 12 वर्ष से 45 वर्ष के लोग निवेश कर सकेंगे। इस जीवन प्रगति प्लान में निवेश करने के लिए आप अपने नजदीकी लिक ऑफिस जाए या अपने क्षेत्र के एलआईसी अभिकर्ता से मिलकर योजना में निवेश करना शुरू कर दें।

एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान से पैसा ऐसे इकट्ठा करें? 

एलआईसी के जीवन प्रगति प्लान के द्वारा शानदार और बेहतर रिटर्न मिलता है। उसके साथ अन्य कई सुविधाओं का भी लाभ हमें प्राप्त होता है। इसके लिए आपको कुल ₹200 प्रतिदिन अपने खर्चे में से निकालकर इस योजना में निवेश करना है। जो महीने के हिसाब से ₹6000 प्रतिमाह का निवेश होगा। 

इस प्रकार 20 साल में प्रतिवर्ष 72000 जमा करके आपके निवेश की राशि 14 लाख 40 हजार होती है। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको फुल 28 लाख रुपए मिलते हैं। 

LIC Jeevan Pragati Plan Risk Cover 

जीवन प्रगति प्लान में हर 5 वर्ष के पश्चात निवेश की वैल्यू बढ़ती रहती है। इसके अलावा निवेशक या पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने के पश्चात इंश्योरेंस की रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस को मिलाकर पॉलिसी धारक के नॉमिनी को कुल राशि प्रदान कर दी जाती है। 

LIC की जीवन प्रगति प्लान को कैसे खरीदें? 

अगर आप इस जीवन प्रगति प्लान में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाकर संबंधित अधिकारी से परामर्श करना चाहिए या अपने किसी जानकार एलआईसी अभीकर्ता से मिलकर एलआईसी के इस प्लान में निवेश शुरू करना होगा। इस प्लान में निवेश की अवधि न्यूनतम 12 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है। जिसे आप अपनी स्वेच्छा के अनुसार चयन कर सकते हैं और प्रीमियम के भुगतान के लिए तिमाही, छमाही या वार्षिक विकल्प का चयन कर सकते हैं।

Leave a Comment