Pan Card Download Kaise Kare: आज के समय में आप बिना पैन कार्ड के किसी भी तरह की वित्तीय गतिविधि को नहीं कर सकते। जिसके लिए इसको संभाल के रखना बड़ा मुश्किल काम होता है।
अक्सर यह मुड़कर टूटने के अलावा इसकी प्रिंट खराब हो जाती है। ऐसे में आप ऑनलाइन e-Pan कार्ड डाउनलोड करके ऐसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं, और उसको कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप घर बैठे अपने पैन कार्ड इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में डाउनलोड करने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे, यहां आपको स्टेप टू स्टेप इसके बारे में जानकारी दी जाएगी-
पैन कार्ड कहां से डाउनलोड करें।
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप e-Pan डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रख सकते हैं, इसके अलावा आप NSDL या UTIITSL की वेबसाइट से भी पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
e-Pan Card क्या है ?
e – Pan आपके पास पहले से मौजूद पैन कार्ड का ही सॉफ्ट कॉपी है, आप इसको अपने मोबाइल या डिजिलॉकर में रख सकते हैं. जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट करवाने के अलावा डिजिटल रूप से भी काम आता है। पैन कार्ड में 12 अंकों का जो यूनिक कोड होता है वहीं मुख्य है।
e-Pan डाउनलोड कैसे करें?
e-Pan Card को डाउनलोड करने के आसान तरीके के बारे में नीचे बता रहे हैं, जिसके लिए आप इन तरीकों को फॉलो करके अपना e-Pan कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- e-Pan डाउनलोड करने के लिए NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- जहां होम पेज पर Get e-Pan Card आवेदन पत्र में अपना पैन नंबर, आधार न. जन्मतिथि दर्ज करने के बाद कैप्चा भरे।
- सबमिट पर क्लिक करने के तुरंत बाद अगले पेज पर आपका e-pan कार्ड उपलब्ध होगा।
- जिसे डाउनलोड किया जा सकेगा।
UTIITSL पोर्टल से करें e-Pan CARD डाउनलोड
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर PAN Card Services पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर Download e – Pan के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आए नए पेज पर पैन नंबर, जन्मतिथि, GSTIN (यदि हो तो) और कैप्चा को भरें।
- सबमिट करते ही आपका e – Pan सामने होगा, जिसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड सिर्फ पैन कार्ड डाउनलोड करें
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- फिर होम पेज पर मौजूद इंस्टेंट ए-पान केमिकल को क्लिक करना है।
- अपने पेज पर Check Status/Download Pan पर क्लिक करें
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- मोबाइल पर प्राप्त OTP से आधार को मान्यता दें।
- जिसके बाद Select & Update Pan Details पर क्लिक करे।
इस प्रकार आपका e-Pan कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। ये प्रक्रिया बेहद आसान के साथ पूरी तरह सुरक्षित भी है।